Mp Weather Update Today: राजधानी समेत इन जिलों में पड़ रही हाड़ कंपाने वाली ठंड, 3.2 डिग्री तक लुढ़का पारा, घने कोहरे से थामी ट्रेनों की रफ्तार
मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। कई जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है, वहीं घने कोहरे के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ठंड का प्रकोप बने रहने की चेतावनी दी है।
Mp Weather Update Today/ Image source : File
- छतरपुर में न्यूनतम तापमान 3.2°C, प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा
- घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं
- मौसम विभाग ने कई जिलों में कोल्ड वेव और कोहरे का अलर्ट जारी किया
Mp weather update in hindi भोपाल: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रदेश के कई हिस्सों में पारा लुढ़क गया है, जिससे ठिठुरन बढ़ चुकी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में कोल्ड वेव और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वहीं शीतलहर के कारण प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है। इस कोहरे का सीधा असर रेल यातायात पर पड़ा है। कोहरे के कारण कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
Mp Weather छतरपुर में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी
बीती रात छतरपुर प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहाँ न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा प्रदेश के कई प्रमुख शहरों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुँच गया है। weather report today कड़ाके की ठंड का असर दतिया, रीवा और शहडोल समेत 7 जिलों में सबसे ज़्यादा देखा जा रहा है। ग्वालियर में भी दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर देखा गया है, जहाँ पारा 7.8 डिग्री से लेकर 10.4 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जिससे ठिठुरन और बढ़ गई है।
ऐसे बचें ठंड से
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार mp weather forecast, आने वाले कुछ दिनों तक सर्दी का यह सितम बरकरार रहने वाला है। इस सर्दी से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े पहनें और सिर व कान ढककर ही घर से बाहर निकलें। ठंड के सीधे संपर्क से बचने के लिए अलाव का सहारा लें और खान-पान में गर्म तासीर वाली चीज़ों का सेवन करें, ताकि शीतलहर के दुष्प्रभावों से सुरक्षित रहा जा सके।

Facebook


