Chhattisgarh Weather Update: कड़ाके की ठंड से कपकंपाया छत्तीसगढ़, इन 5 जिलों में 10 जनवरी तक स्कूल बंद, 17 जिलों में शीत लहर का अलर्ट

Chhattisgarh Weather Update: कड़ाके की ठंड से कपकंपाया छत्तीसगढ़, इन 5 जिलों में 10 जनवरी तक स्कूल बंद, मौसम विभाग ने जारी किया 17 जिलों में शीत लहर अलर्ट || Cold wave alert issued for 17 districts

Chhattisgarh Weather Update: कड़ाके की ठंड से कपकंपाया छत्तीसगढ़, इन 5 जिलों में 10 जनवरी तक स्कूल बंद, 17 जिलों में शीत लहर का अलर्ट

Chhattisgarh Weather Update/Image Source: IBC24

Modified Date: January 8, 2026 / 07:50 am IST
Published Date: January 8, 2026 7:49 am IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर: प्रदेश में ठंड से ठिठुरन का दौर जारी
  • 5 जिलों में 10 जनवरी तक स्कूल बंद
  • अंबिकापुर मैनपाट में 1.5 डिग्री तापमान दर्ज

रायपुर: Chhattisgarh Weather Update:  छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। प्रदेश के कई इलाकों में शीत लहर का असर लगातार बना हुआ है जिससे लोगों को सुबह और रात के समय भारी ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के 17 जिलों में शीत लहर चलने का अलर्ट जारी किया है।

 5 जिलों में 10 जनवरी तक स्कूल बंद (chhattisgarh mausam update)

ठंड को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन 5 जिलों में 10 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर न पड़े। इन जिलों में तापमान लगातार सामान्य से नीचे बना हुआ है। सरगुजा संभाग के अंबिकापुर और मैनपाट में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मैनपाट में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो प्रदेश में इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान माना जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का कहर (chhattisgarh mein aaj ka mausam)

Chhattisgarh Weather Update:  वहीं, अंबिकापुर सहित आसपास के इलाकों में भी शून्य के करीब तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अधिकांश जिलों में रात का तापमान सामान्य से काफी नीचे बना हुआ है और आने वाले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने के आसार कम हैं। प्रशासन ने लोगों से ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने अलाव का सहारा लेने और जरूरत न होने पर रात में बाहर न निकलने की अपील की है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।