अमर प्योर गोल्ड हिमाचल प्रदेश ‘फूड पार्क’ में 250 करोड़ रुपये निवेश करेगी

अमर प्योर गोल्ड हिमाचल प्रदेश ‘फूड पार्क’ में 250 करोड़ रुपये निवेश करेगी

अमर प्योर गोल्ड हिमाचल प्रदेश ‘फूड पार्क’ में 250 करोड़ रुपये निवेश करेगी
Modified Date: January 15, 2026 / 06:50 pm IST
Published Date: January 15, 2026 6:50 pm IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) ‘फ्रोजन फूड’ बनाने वाली कंपनी अमर प्योर गोल्ड ने हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ 250 करोड़ रुपये के निवेश से ‘एग्रो-फूड पार्क’ बनाने के लिए प्रतिबद्धता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

चंडीगढ़ स्थित इस कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह केन्द्र ऊना जिले में 100 एकड़ जमीन में बनेगी और इससे कृषि सामग्री एकत्रीकरण, लॉजिस्टिक और पैकेजिंग में 450 प्रत्यक्ष रोजगार के साथ-साथ अप्रत्यक्ष रोजगार भी पैदा होने की उम्मीद है।

अमर प्योर गोल्ड पहले से ही इस राज्य के नालागढ़ में 25 एकड़ का एकीकृत खाद्य पार्क बना रही है।

 ⁠

कंपनी की विनिर्माण इकाइयां पंजाब और हरियाणा में हैं और मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी संयंत्र बनाने की योजना है।

यह अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और 10 से ज्यादा दूसरे देशों को निर्यात करती है। अमर प्योर गोल्ड, अमर ग्रुप का हिस्सा है, जिसका आटा पिसाई, इस्पात और खुदरा क्षेत्र में कारोबार है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में