अमेजन-फ्यूचर का मामला: फ्यूचर समूह की फर्मों की याचिकाओं पर न्यायालय सुनाएगा फैसला

अमेजन-फ्यूचर का मामला: फ्यूचर समूह की फर्मों की याचिकाओं पर न्यायालय सुनाएगा फैसला

अमेजन-फ्यूचर का मामला: फ्यूचर समूह की फर्मों की याचिकाओं पर न्यायालय सुनाएगा फैसला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: January 31, 2022 9:44 pm IST

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) उच्चतम न्यायालय मंगलवार को फ्यूचर समूह की फर्मों द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय के उस आदेश के खिलाफ दायर याचिकाओं पर फैसला सुनाएगा, जिसमें अदालत ने सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (एसआईएसी) के आपातकालीन फैसले में हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए मध्यस्थता आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया गया था।

प्रधान न्यायाधीश एन वी रमना और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने मामले में फैसला सुनाने का समय सुबह साढ़े दस बजे तय किया है।

पीठ ने 11 जनवरी को फैसला सुरक्षित रख लिया था और कहा था कि वह रिलायंस रिटेल को एफआरएल की संपत्ति की बिक्री पर रोक लगाने वाले एसआईएसी के आदेश से संबंधित मामले को दिल्ली उच्च न्यायालय में वापस भेजना चाहती है।

 ⁠

शीर्ष अदालत ने एफसीपीएल (फ्यूचर कूपन प्राइवेट लिमिटेड) और एफआरएल (फ्यूचर रिटेल लिमिटेड) द्वारा दायर याचिकाओं पर अपना आदेश सुरक्षित रखा है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में