अमेजन को एफएए से ड्रोन के जरिये डिलवरी की अनुमति मिली

अमेजन को एफएए से ड्रोन के जरिये डिलवरी की अनुमति मिली

अमेजन को एफएए से ड्रोन के जरिये डिलवरी की अनुमति मिली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: September 1, 2020 8:17 am IST

न्यूयॉर्क, एक सितंबर (एपी) अमेजन से किसी सामान की आकाश मार्ग से डिलिवरी जल्द वास्तविकता बनने जा रही है। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने सोमवार को कहा कि उसने अमेजन को पैकेज की डिलिवरी ड्रोन से करने की अनुमति दे दी है।

अमेजन ने कहा कि यह अनुमति एक महत्वपूर्ण कदम है। लेकिन इसके साथ ही उसने जोड़ा कि वह अभी ड्रोन की उड़ान और अन्य परीक्षण कर रही है। कंपनी ने यह नहीं बताया कि वह ग्राहकों को कब तक ड्रोन के जरिये डिलिवरी शुरू करेगी।

ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी कई साल से ड्रोन के जरिये सामानों की आपूर्ति पर काम रही है। लेकिन इसे कई तरह की नियामकीय अड़चनों का सामना करना पड़ा है। अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस ने 2013 में एक टीवी साक्षात्कार में कहा था कि कंपनी पांच साल में ग्राहकों को ड्रोन के जरिये डिलिवरी शुरू कर देगी।

 ⁠

एपी अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में