अमेजन ‘ऑनलाइन’ खरीदारी के बढ़ते चलन को देखते हुए 1,00,000 नई नियुक्तियां करेगी

अमेजन ‘ऑनलाइन’ खरीदारी के बढ़ते चलन को देखते हुए 1,00,000 नई नियुक्तियां करेगी

अमेजन ‘ऑनलाइन’ खरीदारी के बढ़ते चलन को देखते हुए 1,00,000 नई नियुक्तियां करेगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: September 14, 2020 1:26 pm IST

न्यूयार्क, 14 सितंबर (एपी) ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन ‘ऑनलाइन’ खरीदारी के बढ़ते चलन और समय पर आर्डर को पूरा करने के लिये 1,00,000 लोगों को नियुक्त करेगी।

कंपनी ने सोमवार को कहा कि ये नौकरियां अंशकालिक और पूर्णकालिक होंगी। इससे पैकिंग, कम समय में आर्डर को पूरा करने में मदद मिलेगी। अमेजन ने स्पष्ट किया कि ये रोजगार अवकाश के दौरान की जानी वाली नियुक्तियों से संबद्ध नहीं है।

अमेरिकी कंपनी को अप्रैल-जून तिमाही में रिकार्ड लाभ और आय की प्राप्ति हुई। इसका कारण कोविड-19 महामारी के दौरान लोग किराना सामान और अन्य जरूरी चीजों के लिये ई-कामर्स कंपनियों को तरजीह दे रहे हैं।

 ⁠

कंपनी ने इस साल की शुरूआत में 1,75,000 लोगों को नौकरियां दी थी और पिछले सप्ताह कहा था कि उसे कंपनी और प्रौद्योगिकी स्तर पर 33,000 लोगों को नियुक्त करने की जरूरत है।

अमेजन ने कहा कि इस महीने 100 नये गोदाम, पैकेज सेंटर और अन्य सुविधा केंद्रों की शुरूआत हो रही है। इसके लिये लोगों की जरूरत है।

अमेजन के वैश्विक स्तर पर गोदाम से जुड़े मामले देखने वाली एलिसिया बोलर डेविस ने कह कि कंपनी उन कुछ शहरों में प्रोत्साहन के रूप में 1,000 डॉलर का बोनस भी देने की पेशकश कर रही है, जहां उसे कर्मचारी तलाशने में मुश्किल हो रही है। इन शहरों में डेट्रायट, न्यूयार्क, फिलिडेलफिया शामिल हैं। अमेजन में शुरूआती वेतन 15 डॉलर प्रति घंटा है।

एपी रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में