जेवर हवाई अड्डे के पास छह हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी अंबर एंटरप्राइजेज

जेवर हवाई अड्डे के पास छह हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी अंबर एंटरप्राइजेज

जेवर हवाई अड्डे के पास छह हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी अंबर एंटरप्राइजेज
Modified Date: June 12, 2025 / 06:46 pm IST
Published Date: June 12, 2025 6:46 pm IST

लखनऊ, 12 जून (भाषा) विनिर्माण क्षेत्र की अग्रणी कंपनी अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड उत्तर प्रदेश में आगामी नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास इलेक्ट्रॉनिक्स तथा प्रोडक्शन कंट्रोल बोर्ड (पीसीबी) की इकाई स्थापित करने के लिए छह हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी के प्रवर्तक जसबीर सिंह ने बुधवार को इस संबंध में यहां प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ से मुलाकात की थी।

अंबर एंटरप्राइजेज, जेवर हवाई अड्डे के पास पीसीबी असेंबली, घरेलू उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण इकाई के लिए छह हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

 ⁠

मंत्री नंदी ने कहा, “अंबर इंटरप्राइजेज के प्रवर्तक जसबीर सिंह के साथ प्रदेश में निवेश को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने प्रदेश में छह हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। यह निवेश प्रदेश में विकास और समृद्धि के नए द्वार खोलेगा।”

उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास विभाग उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए प्रयासरत है। इससे प्रदेश के चहुंमुखी विकास के साथ ही युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे और प्रदेश आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बनेगा। इसके लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने सेक्टर-आठ में 100 एकड़ जमीन के लिए आशय पत्र जारी किया है।

उन्होंने कहा कि अंबर एंटरप्राइजेज एयर कंडीशनर और संबंधित इलेक्ट्रॉनिक्स की प्रमुख विनिर्माता है, और हवाई अड्डे के पास प्रस्तावित सुविधा से क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक्स और बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

भाषा सलीम अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में