अंबुजा सीमेंट्स ने कर्ज को लेकर एसीसी में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी का नॉन-डिस्पोजेबल अंडरटेकिंग’ बनाया

अंबुजा सीमेंट्स ने कर्ज को लेकर एसीसी में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी का नॉन-डिस्पोजेबल अंडरटेकिंग’ बनाया

  •  
  • Publish Date - September 28, 2022 / 08:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

(अर्थ 54 में गिरवी की जगह ‘नॉन-डिस्पोजेबल अंडरटेकिंग’ का उपयोग करते हुए रिपीट )

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) अडाणी समूह के नियंत्रण वाली अंबुजा सीमेंट्स ने अपनी अनुषंगी एसीसी लिमिटेड में अपनी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी को ‘नॉन-डिस्पोजेबल अंडरटेकिंग’ (एनडीयू) बनाया है। ऋण को लेकर गिरवी के तहत यह कदम उठाया गया है।

अंबुजा सीमेंट्स ने बुधवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कंपनी ने 26 सितंबर, 2022 को एसीसी लिमिटेड के 9.39 करोड़ से अधिक शेयरों में एक एनडीयू बनाया था।

एनडीयू शेयरों को गिरवी रखने से अलग होता है। एनडीयू के तहत कोई व्यक्ति अपने शेयर बेच सकता है जबकि गिरवी की स्थिति में शेयर की बिक्री नहीं होती है।

अडाणी समूह ने मॉरीशस की एसपीवी एंडेवर ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (ईटीआईएल) के जरिये अंबुजा और एसीसी दोनों कंपनियों का अधिग्रहण किया है।

ईटीआईएल दरअसल एक्सेंट ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (एक्सटीआईएल) के स्वामित्व वाली कंपनी है।

अडाणी समूह ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसने अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी में अपनी पूरी हिस्सेदारी 13 अरब डॉलर की गिरवी रख दी है। इससे पहले समूह ने दोनों कंपनियों के 6.5 अरब डॉलर के अधिग्रहण को पूरा किया था।

भाषा जतिन रमण अजय

अजय