कोटक महिंद्रा बैंक के संयुक्त प्रबंध निदेशक केवीएस मणियन ने दिया इस्तीफा

Kotak Mahindra Bank's Joint Managing Director Manian resigns: कोटक महिंद्रा बैंक के संयुक्त प्रबंध निदेशक मणियन ने इस्तीफा दिया

  •  
  • Publish Date - April 30, 2024 / 10:35 PM IST,
    Updated On - April 30, 2024 / 11:10 PM IST

Kotak Mahindra Bank’s Joint Managing Director Manian resigns: मुंबई। निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने मंगलवार को कहा कि उसके संयुक्त प्रबंध निदेशक केवीएस मणियन ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। लगभग तीन दशकों से बैंक के साथ जुड़े रहे मणियन को इसी साल जनवरी में प्रबंधन फेरबदल के दौरान संयुक्त प्रबंध निदेशक बनाया गया था।

उनका इस्तीफे की घोषणा ऐसे समय हुई है जब आरबीआई ने सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के निरंतर उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए बैंक को ऑनलाइन ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोक दिया है।

read more:  Naxal Encounter : छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 10 नक्सली ढेर, सीएम साय बोले- जवानों के हौसले और बहादुरी को सलाम

कोटक महिंद्रा बैंक ने एक बयान में कहा कि उपभोक्ता, वाणिज्यिक, थोक और निजी बैंकिंग सहित विभिन्न व्यवसायों का नेतृत्व करने वाले मणियन ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बयान में उनके इस्तीफे के कारण या भविष्य की योजनाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

read more: अमेठी से राहुल गांधी, रायबरेली से प्रियंका गांधी को टिकट? जानें क्या है वायरल दावे का सच

पहले ऐसी चर्चा थी कि मणियन कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ और प्रबंध निदेशक के रूप में उदय कोटक की जगह लेंगे। लेकिन इस पद पर अशोक वासवानी को नियुक्त किया गया। वासवानी ने बयान में कहा, ‘मणियन ने कोटक में 29 साल से अधिक समय बिताया है और हम उनके सहयोग के लिए उनके आभारी हैं और हम उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’