अंबुजा सीमेंट्स का लाभ दिसंबर तिमाही में 13.2 प्रतिशत बढ़कर 487.8 करोड़ रुपये पर |

अंबुजा सीमेंट्स का लाभ दिसंबर तिमाही में 13.2 प्रतिशत बढ़कर 487.8 करोड़ रुपये पर

अंबुजा सीमेंट्स का लाभ दिसंबर तिमाही में 13.2 प्रतिशत बढ़कर 487.8 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  February 7, 2023 / 07:13 PM IST, Published Date : February 7, 2023/7:13 pm IST

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) अडाणी समूह की कंपनी अम्बुजा सीमेंट्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 13.2 प्रतिशत बढ़कर 487.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

अम्बुजा सीमेंट्स ने मंगलवार को बीएसई को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 430.97 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

सीमेंट कंपनी की परिचालन आय भी आलोच्य तिमाही में 3.69 प्रतिशत बढ़कर 7,906.74 करोड़ रुपये हो गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 7,625.28 करोड़ रुपये थी।

वहीं इस दौरान उसका कुल खर्च भी 6.01 प्रतिशत बढ़कर 7,278.89 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में खर्च 6,865.61 करोड़ रुपये रहा था।

अंबुजा सीमेंट्स के एकीकृत परिणामों में इसकी अनुषंगी की अनुषंगी कंपनी एसीसी लिमिटेड का वित्तीय प्रदर्शन भी शामिल है। कंपनी की इसमें लगभग 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

एकल आधार पर, कंपनी का शुद्ध लाभ बीती तिमाही में 45.95 प्रतिशत बढ़ा है। यह 252.81 करोड़ रुपये से बढ़कर 368.99 करोड़ रुपये हो गया।

वहीं कंपनी की एकल परिचालन आय भी समीक्षाधीन तिमाही में 10.39 प्रतिशत बढ़कर 4,128.52 प्रतिशत रही। पिछले साल तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 3,739.92 करोड़ रुपये रहा था।

अंबुजा सीमेंट्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अजय कपूर ने कहा कि तिमाही के दौरान मांग में तेजी से सीमेंट क्षेत्र में उच्च उत्पादन और क्षमता उपयोग देखा गया।

भाषा रिया रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers