अंबुजा सीमेंट्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ कई गुना उछाल के साथ 987 करोड़ रुपये पर |

अंबुजा सीमेंट्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ कई गुना उछाल के साथ 987 करोड़ रुपये पर

अंबुजा सीमेंट्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ कई गुना उछाल के साथ 987 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  November 1, 2023 / 03:06 PM IST, Published Date : November 1, 2023/3:06 pm IST

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ कई गुना उछाल के साथ 987.24 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। परिचालन लागत घटने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

अब अडाणी समूह का हिस्सा बन चुकी कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 51.30 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसकी परिचालन आय दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 4.10 प्रतिशत बढ़कर 7,423.95 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,131.39 करोड़ रुपये रही थी।

अंबुजा सीमेंट्स ने कहा, “इसे व्यावसायिक तालमेल और परिचालन उत्कृष्टता पर ध्यान देकर हासिल किया गया है।”

अंबुजा सीमेंट्स के एकीकृत परिणामों में इसकी अनुषंगी की अनुषंगी फर्म एसीसी लिमिटेड का वित्तीय प्रदर्शन शामिल है, जिसमें इसकी लगभग 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

अंबुजा सीमेंट्स का कुल खर्च सितंबर, 2023 की तिमाही में 8.92 प्रतिशत घटकर 6,564.28 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 7,175.81 करोड़ रुपये था।

सितंबर, 2023 तिमाही में कंपनी की कुल एकीकृत आमदनी 9.1 प्रतिशत बढ़कर 7,900 करोड़ रुपये हो गई।

एकीकृत आधार पर अंबुजा सीमेंट्स का शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही में चार गुना उछाल के साथ 643.84 करोड़ रुपये रहा, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 138.91 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बताया कि एकीकृत आधार पर उसकी परिचालन आय आठ प्रतिशत बढ़कर 3,969.79 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,675.61 करोड़ रुपये रही थी।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)