Netanyahu Trump Meeting News: ट्रंप की ईरान को खुली चेतावनी! परमाणु कार्यक्रम दोबारा शुरू किया तो ‘कुचल देंगे’, ट्रंप‑नेतन्याहू बैठक में इन तीन बड़े मुद्दों पर हुआ चर्चा
Netanyahu Trump Meeting News: ट्रंप की ईरान को खुली चेतावनी! परमाणु कार्यक्रम दोबारा शुरू किया तो ‘कुचल देंगे’, ट्रंप‑नेतन्याहू बैठक में इन तीन बड़े मुद्दों पर हुआ चर्चा
Netanyahu Trump Meeting News/Image Source: IBC24
- ट्रंप‑नेतन्याहू की अहम मुलाकात
- ईरान और गाजा पर बड़ा संदेश
- नेतन्याहू के साथ रणनीतिक वार्ता
पाम बीच: Netanyahu Trump Meeting News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापक वार्ता के लिए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का फ्लोरिडा स्थित अपने आवास में स्वागत किया और ईरान को उसका परमाणु कार्यक्रम फिर से शुरू करने के खिलाफ चेतावनी दी। ट्रंप ने यह चेतावनी ऐसे समय में दी है जब ट्रंप लगातार यह दावा करते रहे हैं कि जून में ईरान के प्रमुख परमाणु संवर्धन स्थलों पर अमेरिकी हमलों से तेहरान की परमाणु क्षमताएं ‘‘पूरी तरह से खत्म’’ हो गई हैं। हालांकि, इजराइली अधिकारियों के हवाले से स्थानीय मीडिया में ऐसी रिपोर्ट हैं कि ईरान इजराइल पर हमला करने में सक्षम लंबी दूरी की मिसाइलें फिर से तैयार कर सकता है।
परमाणु खतरे पर ट्रंप का अल्टीमेटम (Trump Netanyahu Florida meeting)
नेतन्याहू के ‘मार-ए-लागो एस्टेट’ पहुंचने के तुरंत बाद ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अब मैं सुन रहा हूं कि ईरान फिर से निर्माण करने की कोशिश कर रहा है और अगर वे ऐसा कर रहे हैं तो हमें उन्हें कुचलना पड़ेगा। हम उन्हें कुचल देंगे। हम उन्हें बुरी तरह से हरा देंगे लेकिन उम्मीद है कि ऐसा नहीं हो रहा।’’ ईरान का कहना है कि वह देश में किसी भी स्थल पर अब यूरेनियम संवर्धन नहीं कर रहा है। वह पश्चिमी देशों को यह संकेत देने की कोशिश कर रहा है कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम पर संभावित बातचीत के लिए तैयार है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि नेतन्याहू तेहरान के खिलाफ फिर से संभावित सैन्य कार्रवाई करने की आवश्यकता पर ट्रंप के साथ चर्चा करेंगे।
नेतन्याहू के साथ रणनीतिक वार्ता (Iran nuclear program warning)
Netanyahu Trump Meeting News: नेतन्याहू की यह यात्रा गाजा के लिहाज से भी एक अहम मोड़ पर हो रही है। ट्रंप अमेरिका की मध्यस्थता में इजराइल-हमास संघर्षविराम समझौता कराने की दिशा में नयी गति पैदा करना चाहते हैं। ट्रंप ने नेतन्याहू की मौजूदगी में कहा कि वह वार्ता के दूसरे चरण तक ‘‘जल्द से जल्द’’ पहुंचना चाहते हैं। हालांकि उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘लेकिन हमास को निरस्त्र करना होगा।’’ ट्रंप से वार्ता से पहले नेतन्याहू ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ से भी मुलाकात की।

Facebook



