Rehan Vadra Engagement: गांधी परिवार में गूंजेगी शहनाई… सांसद प्रियंका गांधी का लाडला बनेगा दूल्हा, अवीवा बेग से हुई सगाई, जल्द तय होगी शादी की तारीख
Rehan Vadra Engagement: गांधी परिवार में गूंजेगी शहनाई... सांसद प्रियंका गांधी का लाडला बनेगा दूल्हा, अवीवा बेग से हुई सगाई, जल्द तय होगी शादी की तारीख
Rehan Vadra Engagement/Image Source: IBC24
- प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई
- दिल्ली की अवीवा बेग से हुई रोका सेरेमनी
- दिल्ली में सादगी भरा समारोह
Rehan Vadra Engagement: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी जीवनसंगिनी चुन ली है। रेहान वाड्रा की दिल्ली निवासी अवीवा बेग के साथ सगाई हो गई है। यह कार्यक्रम दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद बेहद निजी और सादे समारोह में संपन्न हुआ। रेहान और अवीवा लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं और आपसी समझ के बाद दोनों ने यह अहम फैसला लिया। परिवार के करीबी लोगों की मौजूदगी में हुई इस सगाई के बाद अब जल्द ही शादी की तारीख भी तय की जाएगी।
कौन हैं अवीवा बेग? (Rehan Vadra engagement News)
Rehan Vadra Engagement: अवीवा बेग पेशे से फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के प्रतिष्ठित मॉडर्न स्कूल से की और इसके बाद ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म में डिग्री हासिल की। अवीवा एक समय राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। वह अपनी फोटोग्राफी के जरिए देशभर में अनकही कहानियों को कैमरे में कैद करने के लिए जानी जाती हैं।
रेहान वाड्रा की पहचान (Priyanka Gandhi son news)
Rehan Vadra Engagement: रेहान वाड्रा खुद भी एक विज़ुअल आर्टिस्ट हैं। महज़ दस साल की उम्र से ही उन्होंने फोटोग्राफी की दुनिया में कदम रख दिया था। मुंबई के कोलाबा स्थित APRE आर्ट हाउस में उपलब्ध उनकी बायो के अनुसार, उनके पोर्टफोलियो में वाइल्डलाइफ़, स्ट्रीट और कमर्शियल फोटोग्राफी शामिल है। राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद रेहान और अवीवा दोनों ने अपनी पहचान क्रिएटिव फील्ड में बनाई है। उनकी सगाई की खबर सामने आने के बाद से ही राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Facebook



