अंबुजा सीमेंट्स का चौथी तिमाही का मुनाफा 1,525.78 करोड़ रुपये
अंबुजा सीमेंट्स का चौथी तिमाही का मुनाफा 1,525.78 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) अडाणी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनूवरी-मार्च) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 1,525.78 करोड़ रुपये रहा है।
वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 763.30 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 8,893.99 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 7,965.98 करोड़ रुपये थी।
अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (एसीएल) के अनुसार, 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही तथा वित्त वर्ष के एकीकृत परिणामों में सांघी के वित्तीय परिणाम शामिल हैं, जिसका पिछली तिमाही में अडाणी समूह की कंपनी ने अधिग्रहण किया था।
कंपनी ने कहा, ‘‘ इसलिए परिणाम तिमाही और 31 मार्च 2023 को समाप्त हुए 15 महीन के साथ तुलनीय नहीं हैं।’’
एसीएल का कुल खर्च जनवरी-मार्च तिमाही में 7,741.31 करोड़ रुपये रहा। जनवरी-मार्च तिमाही में उसका कुल राजस्व 9,127.45 करोड़ रुपये था।
अंबुजा सीमेंट्स ने एकल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में 532.29 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। एक साल पहले समान तिमाही में यह 502.40 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकल परिचालन आय 4,780.32 करोड़ रुपये रही।
भाषा निहारिका अजय
अजय

Facebook



