एआई कंप्यूट की बढ़ती मांग को पूरा करने को तैयार है एएमडी: सीटीओ |

एआई कंप्यूट की बढ़ती मांग को पूरा करने को तैयार है एएमडी: सीटीओ

एआई कंप्यूट की बढ़ती मांग को पूरा करने को तैयार है एएमडी: सीटीओ

:   Modified Date:  May 3, 2024 / 05:55 PM IST, Published Date : May 3, 2024/5:55 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) चिप विनिर्माता एएमडी अपने विस्तृत उत्पाद खंड के साथ एआई कंप्यूटिंग की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तैयार है। एआई कंप्यूट से तात्पर्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता या मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का उपयोग करके डेटा के प्रसंस्करण से है।

एएमडी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) मार्क पेपरमास्टर ने शुक्रवार को एक ब्लॉग में लिखा कि कंपनी के पिछले पांच वर्षों के वृद्धि और नवाचारों पर नजर डाली। साथ ही आगामी पांच वर्षों का पूर्वानुमान लगाया।

पेपरमास्टर ने एएमडी (एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज) के 55 वर्ष पूरे होने के अवसर पर यह बात कही।

उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी का भविष्य खुले परिवेश तंत्र और गहन उद्योग साझेदारियों से उत्पन्न होता है जो सच्चे नवाचार को बढ़ावा देंगे।

पेपरमास्टर ने लिखा, ‘‘ कंप्यूट इंजनों के अपने व्यापक खंड, विभिन्न बाजारों में ग्राहकों के साथ गहरे संबंधों और ओपन सॉफ्टवेयर क्षमताओं के आधार पर हम एआई कंप्यूट की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अद्वितीय स्थिति में हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पास क्लाउड और एंटरप्राइज में डेटा सेंटर उत्पादों और ग्राहक सहयोग तथा एआई पीसी के लिए नेतृत्व उत्पादों का एक मजबूत आधार है।’’

एएमडी ने इस महीने की शुरुआत में वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में राजस्व 5.47 अरब अमरीकी डॉलर (लगभग 45.6 करोड़ रुपये) रहने की जानकारी दी थी। यह सालाना आधार पर दो प्रतिशत की वृद्धि है।

भाषा निहारिका पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers