अमित गर्ग ने एचपीसीएल के निदेशक का पदभार संभाला

अमित गर्ग ने एचपीसीएल के निदेशक का पदभार संभाला

अमित गर्ग ने एचपीसीएल के निदेशक का पदभार संभाला
Modified Date: December 27, 2022 / 07:44 pm IST
Published Date: December 27, 2022 7:44 pm IST

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने अमित गर्ग को अपना नया निदेशक (विपणन) नियुक्त किया है।

कंपनी ने मंगलवार को कहा कि इससे पहले गर्ग, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) में कार्यकारी निदेशक थे।

एचपीसीएल ने एक बयान में कहा कि गर्ग इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रबंधन में स्नातकोत्तर हैं। गर्ग के पास उद्योग में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का 35 साल से अधिक का अनुभव है।’

 ⁠

उन्होंने देश की सबसे बड़ी सिटी गैस वितरण कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड में पूर्णकालिक निदेशक और बीपीसीएल तथा गेल (इंडिया) लिमिटेड के संयुक्त उद्यम महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड के नामित निदेशक के रूप में भी काम किया।

भाषा रिया रमण

रमण


लेखक के बारे में