Campa-Sure Brand Ambassador: ‘कैंपा-श्योर’ पैकेज्ड वॉटर के ब्रांड एंबेसडर बने अमिताभ बच्चन, RCPL का स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम
Campa-Sure packaged water brand ambassador: कैंपा ब्रांड की तरह ही अमिताभ बच्चन भी उत्कृष्टता और भरोसे के प्रतीक माने जाते हैं और देश-विदेश में उनके करोड़ों प्रशंसक हैं। यह साझेदारी उपभोक्ताओं के विश्वास को और मजबूत करेगी।
Campa-Sure packaged water brand ambassador, image source: RCPL
- रिलायंस कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स ने किफायती पैकेज्ड वॉटर के लिए किया दिग्गज अभिनेता से करार
- हर भारतीय तक स्वच्छ और सुलभ पेयजल पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम
- कैंपा श्योर से जुड़कर मुझे बहुत खुशी हो रही : अमिताभ बच्चन
बेंगलुरु: Campa-Sure packaged water brand ambassador, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की एफएमसीजी इकाई रिलायंस कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने अपनी पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर ब्रांड कैंपा श्योर के लिए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। कैंपा ब्रांड की तरह ही अमिताभ बच्चन भी उत्कृष्टता और भरोसे के प्रतीक माने जाते हैं और देश-विदेश में उनके करोड़ों प्रशंसक हैं। यह साझेदारी उपभोक्ताओं के विश्वास को और मजबूत करेगी।
कैंपा भारतीय सॉफ्ट ड्रिंक बाजार में एक मजबूत ब्रांड
RCPL ने वर्ष 2022 में कैंपा कोला का अधिग्रहण किया था और 2023 में इसे दोबारा भारतीय बाजार में उतारा। (Campa-Sure packaged water brand ambassador) इसके बाद कंपनी ने कैंपा एनर्जी ड्रिंक्स, रसिक बेवरेजेज, जूस और अब कैंपा श्योर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर के जरिए अपने बेवरेज पोर्टफोलियो का सफलतापूर्वक विस्तार किया है। आज कैंपा भारतीय सॉफ्ट ड्रिंक बाजार में एक मजबूत ब्रांड के रूप में अपनी पहचान बना चुका है।
इस अवसर पर रिलायंस कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर केतन मोदी ने कहा, “जिस तरह कैंपा एक भरोसेमंद भारतीय ब्रांड है, उसी तरह अमिताभ बच्चन भी हर भारतीय के दिलों पर राज करते हैं और उनकी लोकप्रियता सीमाओं से परे है। दोनों ही भरोसे, शुद्धता और प्रामाणिकता के प्रतीक हैं। (Campa-Sure brand ambassador Amitabh Bachchan) अमिताभ बच्चन और कैंपा का यह साथ एक ही सोच और दर्शन को दर्शाता है। इन दो दिग्गजों का एक साथ आना बेहद खास है।”
कैंपा श्योर से जुड़कर मुझे बहुत खुशी हो रही : अमिताभ बच्चन
अपने इस जुड़ाव पर प्रतिक्रिया देते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, “कैंपा श्योर से जुड़कर मुझे बहुत खुशी हो रही है। हर भारतीय तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की इस पहल ने मुझे बेहद प्रभावित किया है।”
अमिताभ बच्चन, अपने समृद्ध अनुभव, करिश्मा और विश्वसनीयता के साथ, कैंपा श्योर के मूल्यों का सटीक प्रतिनिधित्व करते हैं। जिस तरह अमिताभ बच्चन पर लोगों का अटूट विश्वास है, उसी तरह कैंपा श्योर भी भरोसे, आश्वासन और प्रामाणिकता का प्रतीक बनकर उभर रहा है।
कैंपा श्योर को सुरक्षित पेयजल को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बेहद प्रतिस्पर्धी कीमतों पर लॉन्च किया गया है। (Campa-Sure brand ambassador Amitabh Bachchan) यह 250 मिली, 500 मिली, 1 लीटर, 2 लीटर, 5 लीटर, 10 लीटर और 20 लीटर जैसे विभिन्न पैक साइज में उपलब्ध है, जो हर अवसर और हर उपभोक्ता की जरूरत को पूरा करता है। रिलायंस और कैंपा की विश्वसनीय विरासत पर आधारित कैंपा श्योर पानी 10 से अधिक शुद्धिकरण प्रक्रियाओं से गुजरता है और हर बूंद में शुद्धता और गुणवत्ता का भरोसा देता है।
इन्हे भी पढ़ें:
- 8th Pay Commission Update: 2026 में कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में होगा बंपर इजाफा! इतने फीसदी बढ़ सकता है DA,देखें
- Kanker News: माँ, पत्नी, बहन और बच्चों ने मिलकर उतारा मौत के घाट, पिता की इस लत ने पूरे परिवार को बनाया गुनहगार
- CG Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ के इस विभाग में 144 नए पदों पर होगी भर्ती, 12 नए PHC को मिली मंजूरी

Facebook


