एएमएनएस ने ओडिशा में 12 एमटीपीए क्षमता वाले इस्पात संयंत्र के लिए व्यवहार्यता अध्ययन शुरू किया

एएमएनएस ने ओडिशा में 12 एमटीपीए क्षमता वाले इस्पात संयंत्र के लिए व्यवहार्यता अध्ययन शुरू किया

एएमएनएस ने ओडिशा में 12 एमटीपीए क्षमता वाले इस्पात संयंत्र के लिए व्यवहार्यता अध्ययन शुरू किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: May 9, 2021 11:26 am IST

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएमएनएस) ने ओडिशा सरकार के साथ मिलकर राज्य के केंद्रपाड़ा जिला में 1.2 करोड़ टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) क्षमता वाले एकीकृत इस्पात संयंत्र के लिए व्यवहार्यता अध्ययन शुरू किया है।

गुजरात स्थित एएमएनएस इंडिया ने मार्च 2021 में केंद्रपाड़ा में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश से एक ग्रीनफील्ड परियोजना की स्थापना के लिए ओडिशा सरकार के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे।

एएमएनएस इंडिया, लक्जमबर्ग स्थित आर्सेलर मित्तल और जापान के निप्पॉन स्टील के बीच 60:40 का संयुक्त उपक्रम कंपनी है।

 ⁠

आर्सेलर मित्तल ने निवेशकों से एक प्रस्तुति में कहा, ‘‘एएमएनएस इंडिया विकास के लिए अपने दीर्घकालिक अवसरों को तैयार कर रहा है और इस सिलसिले में ओडिशा सरकार के साथ केंद्रपाड़ा जिले में एक ग्रीनफील्ड एकीकृत इस्पात संयंत्र की स्थापना के लिए एक एमओयू किया गया है।’’

कंपनी ने आगे कहा, ‘‘ओडिशा सरकार के साथ मिलकर एक पहल की गई है: एक व्यवहार्यता अध्ययन, जरूरी अनुमतियां, भूमि अधिग्रहण, लॉजिस्टिक्स बुनियादी ढांचे का विकास और परियोजना निर्माण की योजना पर काम किया जा रहा है।’’

एएमएनएस इंडिया ने कहा कि कंपनी इस्पात उत्पादन के साथ ही लौह अयस्क खनन के क्षेत्र में भी आगे विस्तार करना चाहती है।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में