2024-25 में एमवे इंडिया का घाटा बढ़कर 74.25 करोड़ रुपये हुआ
2024-25 में एमवे इंडिया का घाटा बढ़कर 74.25 करोड़ रुपये हुआ
नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) प्रमुख प्रत्यक्ष बिक्री कंपनी एमवे इंडिया के दस्तावेजों के अनुसार वित्त वर्ष 2024-25 में उसका कुल घाटा बढ़कर 74.25 करोड़ रुपये हो गया और परिचालन राजस्व 10.56 प्रतिशत घटकर 1,148.16 करोड़ रुपये रह गया।
कारोबार संबंधी खूफिया जानकारी देने वाले मंच ‘टोफलर’ से मिले वित्तीय आंकड़ों के अनुसार 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय (जिसमें अन्य आय भी शामिल है) 9.2 प्रतिशत घटकर 1,174.85 करोड़ रुपये रही।
इससे पिछले वित्त वर्ष में एमवे इंडिया एंटरप्राइज ने 53.38 करोड़ रुपये का कुल घाटा दर्ज किया था और परिचालन राजस्व 1,283.75 करोड़ रुपये था।
भारत में प्रत्यक्ष बिक्री उद्योग पिछले दो वर्षों से सुस्त वृद्धि दर का सामना कर रहा है।
वित्त वर्ष 2024-25 में विज्ञापन और बिक्री संवर्धन पर एमवे इंडिया का खर्च 40.6 प्रतिशत घटकर 36.20 करोड़ रुपये रह गया।
इसी तरह, अमेरिका स्थित अपनी मूल कंपनी को भुगतान की गई रॉयल्टी लागत वित्त वर्ष 2023-24 के 65.74 करोड़ रुपये के मुकाबले 2024-25 में 15.7 प्रतिशत घटकर 55.43 करोड़ रुपये रही।
इसके अलावा 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान इसके बिक्री एजेंटों को भुगतान की गई राशि 2.73 प्रतिशत घटकर 366.91 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2023-24 में यह 377.22 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष 2024-25 में एमवे इंडिया का कुल खर्च 7.3 प्रतिशत कम होकर 1,249.10 करोड़ रुपये रहा।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook


