अनंत राज लि. का लाभ जून तिमाही में बढ़कर 91 करोड़ रुपये पर
अनंत राज लि. का लाभ जून तिमाही में बढ़कर 91 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी अनंत राज लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 82 प्रतिशत बढ़कर 91.01 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले इसी तिमाही में 50.12 करोड़ रुपये था।
अनंत राज लिमिटेड ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय जून तिमाही में बढ़कर 481.66 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले इसी अवधि में 325.77 करोड़ रुपये थी।
दिल्ली और आसपास के इलाकों में काम कर रही कंपनी आवास, वाणिज्यिक और डेटा सेंटर परियोजनाओं के विकास से जुड़ी है।
भाषा रमण प्रेम
प्रेम

Facebook



