नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) वित्तीय क्षेत्र की कंपनी एंड्रोमेडा को चालू वित्त वर्ष (2023-24) में कर्ज वितरण 15 प्रतिशत बढ़कर 70,000 करोड़ रुपये पहुंचने की उम्मीद है। यह अनुमान प्राथमिक रूप से आवास और व्यक्तिगत ऋण की बढ़ती मांग के कारण लगाया गया है।
एंड्रोमेडा बिक्री एवं वितरण प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राउल कपूर ने कहा कि कंपनी का ऋण वितरण वित्त वर्ष 2021-22 में 36,842 करोड़ रुपये से बढ़कर 2022-23 में 60,000 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नीतिगत दर बढ़ाने के बावजूद आवास ऋण की मांगों पर खास फर्क नहीं पड़ा है और घर खरीदार समझते हैं कि ब्याज दर बाद में कम हो जाएंगी।
कपूर ने कहा, “हमें चालू वित्त वर्ष में व्यापार में 12-15 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान है।”
एंड्रोमेडा के पास भारी संख्या में संभावित घर खरीदार संपर्क कर रहे हैं, जो कंपनी की वृद्धि के लिए सकारात्मक संकेत है।
भाषा रमण अनुराग
रमण