Reported By: Abhishek Singh sengar
,Same Sex Marriage/ Image source : IBC24
Same Sex Marriage छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर ज़िले से एक अनोखा मामला सामने आया है। सब्ज़ी बेचते समय शुरू हुआ प्रेम प्रसंग इतना परवान चढ़ा कि दो युवतियों ने एक-दूसरे को जीवनसाथी स्वीकार कर समलैंगिक विवाह कर लिया। हेमा और पूजा ने कोर्ट मैरिज के बाद दोनों परिवारों की सहमति से पारंपरिक रीति-रिवाज़ों के साथ वैवाहिक रस्में भी संपन्न कीं। हेमा ने बताया कि वह आगे चलकर जेंडर चेंज कराने की प्रक्रिया भी पूरी करेंगी।
Same Sex Marriage मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के चरखारी नगर के छोटा रमना निवासी साहब सिंह की पुत्री हेमा और मध्य प्रदेश के छतरपुर ज़िले के चंदला थाना क्षेत्र के ग्राम लबरहा निवासी युवती पूजा अहिरवार के बीच करीब तीन वर्ष पहले दिल्ली में मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम हुआ। इसके बाद हेमा ने स्वयं को हेमंत के रूप में स्वीकार करते हुए 6 अक्टूबर को दिल्ली में कोर्ट मैरिज की। इसके बाद वह अपनी समलैंगिक पत्नी पूजा के साथ पहली बार अपने चरखारी स्थित घर पहुँचीं।
Same Sex Marriage परिजनों ने न केवल दोनों का गर्मजोशी से स्वागत किया, बल्कि पारंपरिक रीति-रिवाज़ों के साथ वैवाहिक रस्में भी संपन्न कराईं। हेमा उर्फ हेमंत की मां फूलवती ने बेटी के इस फैसले पर खुशी जताते हुए बताया कि परिवार ने बहू को स्वीकार कर लिया है और घर में मुंह दिखाई की रस्म सहित संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अनोखे विवाह की खबर फैलते ही पड़ोसियों और रिश्तेदारों की बड़ी भीड़ जुट गई और लोगों ने नए जोड़े को आशीर्वाद दिया।
Chhatarpur News हेमा की मां ने बताया कि उनकी चार बेटियां हैं, जिनमें से दो की शादी हो चुकी है, तीसरी ने समलैंगिक विवाह किया है, जबकि चौथी की शादी बाकी है। परिवार में एक नाबालिग पुत्र भी है। हेमा उर्फ हेमंत ने बताया कि उनकी पत्नी स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा है और वे आगे चलकर जेंडर चेंज कराने की प्रक्रिया भी पूरी करेंगी। विवाह के दौरान भले ही शुरुआती दौर में परिवारों की ओर से कुछ आपत्तियां सामने आई थीं, लेकिन अंततः दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया।
इन्हे भी पढ़े: