एंजेल ब्रोकिंग का आईपीओ 22 सितंबर को खुलेगा, कीमत दायरा 305-306 रुपये प्रति शेयर तय

एंजेल ब्रोकिंग का आईपीओ 22 सितंबर को खुलेगा, कीमत दायरा 305-306 रुपये प्रति शेयर तय

एंजेल ब्रोकिंग का आईपीओ 22 सितंबर को खुलेगा, कीमत दायरा 305-306 रुपये प्रति शेयर तय
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: September 18, 2020 10:41 am IST

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) एंजल ब्रोकिंग का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 22 सितंबर को खुलेगा। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। आईपीओ के जरिये कंपनी का 600 करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान है।

ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कंपनी ने बताया कि आईपीओ के लिए कीमत दायरा 305 से 306 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

 ⁠

आईपीओ 22 सितंबर को खुलकर 24 सितंबर को बंद होगा। वहीं एंकर निवेशक 21 सितंबर को ही बोली लगा सकेंगे।

एंजल ब्रोकिंग का लक्ष्य आईपीओ से 600 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि कंपनी के प्रवर्तक एवं अन्य शेयरधारक 300 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश करेंगे।

इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन करीब 120 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश करेगी।

इस आईपीओ से जुटायी राशि का उपयोग कंपनी अपनी कार्यशील पूंजी की जरूरत को

पूरा करने और अन्य कॉरपोरेट कार्यों में करेगी।

एंजल ब्रोकिंग की पहुंच देश के 1,800 शहरों और कस्बों में है। कंपनी की 110 से अधिक शाखाएं हैं।

आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज, एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेस और एसबीआई कैपिटल को इस निर्गम के प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गयी है। कंपनी के शेयर बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध कराए जाएंगे।

भाषा

शरद महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में