Silver Rate Today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! आज फिर 10 हजार रुपये बढ़ गए दाम, जानिए अब एक तोला का भाव कितना हुआ?

Silver Rate Today: सोना और चांदी की कीमतों में आज मंगलवार को जोरदार तेजी रही। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दोनों कीमती धातुएं रिकॉर्ड स्तर के करीब कारोबार करती दिखीं, जिससे निवेशकों और गहना खरीदारों के लिए मार्केट में उत्साह और बढ़ोतरी का माहौल बना हुआ है।

Silver Rate Today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! आज फिर 10 हजार रुपये बढ़ गए दाम, जानिए अब एक तोला का भाव कितना हुआ?

(Silver Rate Today/ Image Credit: IBC24 News)

Modified Date: January 20, 2026 / 11:30 am IST
Published Date: January 20, 2026 11:28 am IST
HIGHLIGHTS
  • सोमवार को सोना-चांदी ने रिकॉर्ड स्तर को छुआ
  • दिल्ली में चांदी का भाव 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम
  • MCX पर चांदी ने एक दिन में 22,000 रुपये की छलांग मारी

नई दिल्ली: Silver Rate Today in India आज मंगलवार 20 जनवरी को सोना और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दोनों कीमती धातुएं रिकॉर्ड स्तर के आसपास कारोबार करती दिखीं। वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव और कमजोर अमेरिकी डॉलर ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश की ओर मोड़ दिया है। इसका फायदा सीधे सोने और चांदी को मिला। देश के बुलियन मार्केट में चांदी का भाव प्रति किलोग्राम 3,30,000 रुपये और दिल्ली में चांदी की कीमत 10,000 रुपये बढ़कर 1,15,000 रुपये पहुंच गया है।

मंगलवार को शुरुआती कारोबार (Initial Trading of Silver)

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में चांदी थोड़ी कमजोर खुली। MCX पर चांदी का भाव करीब 3,06,499 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला, जो पिछले बंद भाव से थोड़ा कम था। वहीं सोना मजबूत रुख के साथ ऊंचे स्तर पर खुला और 1,45,950 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचकर नया रिकॉर्ड बनाया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैश्विक अनिश्चितता और डॉलर की कमजोरी के कारण सोना और चांदी निवेशकों की पसंद बना हुआ है।

आज दिल्ली में चांदी के दाम (रुपये में)

ग्राम आज का भाव (₹) कल का भाव (₹) बदलाव (₹)
1 ग्राम ₹315 ₹305 + ₹10
8 ग्राम ₹2,520 ₹2,440 + ₹80
10 ग्राम ₹3,150 ₹3,050 + ₹100
100 ग्राम ₹31,500 ₹30,500 + ₹1,000
1 किलोग्राम ₹3,15,000 ₹3,05,000 + ₹10,000

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल (Condition of International Market)

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूती के साथ ऊंचे स्तर पर बना रहा। हाजिर सोना 4,671 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 4,689 डॉलर के ऑल-टाइम हाई तक पहुंच गया था। अमेरिकी फरवरी डिलीवरी वाले गोल्ड फ्यूचर्स में 1.8 फीसदी की तेजी देखने को मिली। चांदी में उतार-चढ़ाव रहा और हाजिर चांदी 93.53 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई, रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद हल्की गिरावट दर्ज हुई।

 ⁠

भारत के प्रमुख शहरों में 1 किलोग्राम चांदी के दाम (20 जनवरी 2026)

शहर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत (₹)
चेन्नई ₹3,30,000
मुंबई ₹3,15,000
दिल्ली ₹3,15,000
कोलकाता ₹3,15,000
बेंगलुरु ₹3,15,000
हैदराबाद ₹3,30,000
भुवनेश्वर ₹3,30,000
पुणे ₹3,15,000
अहमदाबाद ₹3,15,000

वैश्विक तनाव का असर (Impact of Global Stress)

वैश्विक बाजार में यह तेजी अमेरिका और यूरोप के बीच बढ़ते तनाव से जुड़ी है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ग्रीनलैंड से जुड़े बयानों के बाद यूरोप में जवाबी कदमों की चर्चाएं शुरू हो गई है। इस अनिश्चितता के कारण निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोना और चांदी की तरफ रुख कर रहे हैं।

पिछले 10 दिनों में दिल्ली में चांदी के दाम (रुपये में)

दिनांक 10 ग्राम (₹) 100 ग्राम (₹) 1 किलोग्राम (₹) बदलाव (₹)
जनवरी 20, 2026 3,150 31,500 3,15,000 10,000
जनवरी 19, 2026 3,050 30,500 3,05,000 10,000
जनवरी 18, 2026 2,950 29,500 2,95,000 0
जनवरी 17, 2026 2,950 29,500 2,95,000 3,000
जनवरी 16, 2026 2,920 29,200 2,92,000 -3,000
जनवरी 15, 2026 2,950 29,500 2,95,000 5,000
जनवरी 14, 2026 2,900 29,000 2,90,000 15,000
जनवरी 13, 2026 2,750 27,500 2,75,000 5,000
जनवरी 12, 2026 2,700 27,000 2,70,000 10,000
जनवरी 11, 2026 2,600 26,000 2,60,000 0

चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड (Silver Sets New Record)

चांदी में तेज उछाल देखने को मिला। MCX पर चांदी की कीमत एक ही दिन में करीब 22,000 रुपये बढ़ गई। यह 7.7 फीसदी से अधिक की छलांग के साथ 3,10,151 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। कारोबार के दौरान चांदी ने 3,10,944 रुपये प्रति किलोग्राम का नया लाइफटाइम हाई भी बनाया। इससे साफ पता चलता है कि शादी और निवेश दोनों के लिए चांदी का आकर्षण अभी भी मजबूत बना हुआ है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।