Kanpur College Girl Death: कैबिनेट मंत्री के कॉलेज में डरा देने वाली वारदात, चौकीदार को इस हालत में मिली मासूम, उस बंद कमरे की कहानी आपको चौंका देगी

Kanpur College Girl Death: मंत्री राकेश सचान के बाबा बैजनाथ डिग्री कॉलेज में एक मासूम बच्ची का शव फंदे पर लटका हुआ पाया गया।

Kanpur College Girl Death: कैबिनेट मंत्री के कॉलेज में डरा देने वाली वारदात, चौकीदार को इस हालत में मिली मासूम, उस बंद कमरे की कहानी आपको चौंका देगी

kanpur girl death/ image source: 007vivekmishra x handle

Modified Date: January 20, 2026 / 12:07 pm IST
Published Date: January 20, 2026 11:58 am IST
HIGHLIGHTS
  • कैबिनेट मंत्री के कॉलेज में मिला बच्ची का शव
  • राकेश सचान के बाबा बैजनाथ डिग्री कॉलेज में शव
  • फंदे पर लटकता देख चौकीदार ने बुलाई पुलिस

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक सनसनीखेज और दर्दनाक घटना सामने आई है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के बरनाव मोड़ के पास स्थित राकेश सचान के बाबा बैजनाथ डिग्री कॉलेज में एक मासूम बच्ची का शव फंदे पर लटका हुआ पाया गया। Kanpur College Girl Death की घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।

Kanpur News: चौकीदार ने गश्त के दौरान देखा

Kanpur College Girl Death मामले में जानकारी के अनुसार, कॉलेज का चौकीदार जब सुबह गश्त के दौरान बच्ची को फंदे पर लटका देख आश्चर्यचकित हुआ और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल बच्ची की उम्र लगभग 8 से 10 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

Kanpur College Girl Death: कॉलेज परिसर में रहती थी बच्ची

Kanpur College Girl Death मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि, मृतक बच्ची के साथ उसके नानी का भी संबंध था। जानकारी के मुताबिक, बच्ची नानी के साथ ही कॉलेज के बंद पड़े कमरे में रहती थी। घटना के बाद से नानी भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है। शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि बच्ची अक्सर कॉलेज परिसर में नानी के साथ रहती थी और उसके किसी भी तरह के मानसिक या शारीरिक उत्पीड़न की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

 ⁠

घाटमपुर थाना प्रभारी ने बताया कि Kanpur College Girl Death मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पूरे कॉलेज परिसर और आसपास के इलाके में सघन जांच कर रही है। नानी की तलाश के लिए टीम बनाई गई है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही, कॉलेज स्टाफ और छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि बच्ची की मौत के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।

Kanpur Girl Death: स्थानीय लोगों में डर का माहौल

स्थानीय लोगों और छात्रों में इस Kanpur College Girl Death को लेकर गहरा आक्रोश और सन्नाटा देखा गया। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना न केवल दुखद है बल्कि समाज और प्रशासन के लिए चेतावनी भी है। कई लोग कॉलेज और आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।