पीडीएस आपूर्ति व्यवस्था क्षमता को बेहतर बनाएगा ‘अन्न चक्र’

पीडीएस आपूर्ति व्यवस्था क्षमता को बेहतर बनाएगा 'अन्न चक्र'

पीडीएस आपूर्ति व्यवस्था क्षमता को बेहतर बनाएगा ‘अन्न चक्र’
Modified Date: December 5, 2024 / 09:56 pm IST
Published Date: December 5, 2024 9:56 pm IST

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बृहस्पतिवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ‘अन्न चक्र’ पेश किया। इस पहल का मकसद देश भर में पीडीएस लॉजिस्टिक नेटवर्क की कुशलता को बढ़ाना है।

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि विश्व खाद्य कार्यक्रम और आईआईटी-दिल्ली के साथ साझेदारी में विकसित यह प्रणाली खाद्यान्न की आवाजाही को मजबूत और बेहतर बनाने के लिए काम करेगी।

इस पहल में 4.37 लाख उचित मूल्य की दुकानें और 6,700 गोदाम शामिल हैं।

 ⁠

शुरूआती अनुमान के अनुसार इसके तहत 30 राज्यों में मात्रा-किलोमीटर लिहाज से 58 करोड़ रुपये की कमी के साथ सालाना 250 करोड़ रुपये की लागत बचत का अनुमान है।

यह उपकरण रेलवे की माल ढुलाई संचालन सूचना प्रणाली और पीएम गति शक्ति मंच के साथ एकीकृत है। यह एक महत्वपूर्ण तकनीकी उन्नयन को बताता है।

इसके साथ ही, जोशी ने स्कैन पोर्टल पेश किया, जो राज्यों के लिए खाद्य सब्सिडी दावों को पेश करने और उसपर काम आगे बढ़ाने के लिए एक एकल-खिड़की प्रणाली है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में