चौथी तिमाही में एपीएल अपोलो की बिक्री 27 फीसदी बढ़कर 5.5 लाख टन के पार
चौथी तिमाही में एपीएल अपोलो की बिक्री 27 फीसदी बढ़कर 5.5 लाख टन के पार
नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि 31 मार्च 2022 को खत्म चौथी तिमाही में उसकी बिक्री 27 फीसदी बढ़कर 5,51,723 टन हो गई।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि जनवरी-मार्च 2020-21 में उसकी बिक्री 4,35,348 लाख टन थी।
वहीं वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की बिक्री 17,54,963 टन रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 16,40,353 टन थी।
भाषा
मानसी
मानसी

Facebook



