नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 52 प्रतिशत बढ़कर 372 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से बिक्री बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।
अपोलो हॉस्पिटल्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 245 करोड़ रुपये था।
आलोच्य तिमाही में कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 5,527 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2023-24 इसी तिमाही में 4,851 करोड़ रुपये थी।
अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज के चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी ने कहा, ‘‘ये नतीजे हमारी विकास कहानी को दर्शाते हैं…हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा एक विशेषाधिकार नहीं बल्कि सभी के लिए एक मौलिक अधिकार है।’’
भाषा रमण अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)