नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) कपड़ा विनिर्माता अरविंद लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 84.19 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 33.83 प्रतिशत कम है।
देश की प्रमुख कपड़ा विनिर्माता ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि पिछले साल की समान तिमाही में उसने 127.25 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
आलोच्य अवधि में अरविंद लिमिटेड की परिचालन आय 11.43 प्रतिशत घटकर 1,921.73 करोड़ रुपये रह गई। जुलाई-सितंबर, 2022 की अवधि में परिचालन आय 2,169.81 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी ने परिचालन से प्राप्त राजस्व में गिरावट के लिए कीमतों में आई नरमी को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि उत्पादन लागत कम होने से ऐसा हुआ है।
बीती तिमाही में कंपनी का कुल खर्च साल भर पहले की तुलना में 12.07 प्रतिशत घटकर 1,821.72 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की कुल आय 11.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,933.46 करोड़ रुपये रही।
भाषा प्रेम प्रेम पाण्डेय
पाण्डेय