आशिमा गोयल ने एमपीसी सदस्य नियुक्त किये जाने के बाद पीएम- ईएसी से इस्तीफा दिया | Ashima Goel resigns from PM-EAC after being appointed MPC member

आशिमा गोयल ने एमपीसी सदस्य नियुक्त किये जाने के बाद पीएम- ईएसी से इस्तीफा दिया

आशिमा गोयल ने एमपीसी सदस्य नियुक्त किये जाने के बाद पीएम- ईएसी से इस्तीफा दिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : October 6, 2020/1:32 pm IST

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) में सदस्य नियुक्त किये जाने के बाद जानी मानी अर्थशास्त्री आशिमा गोयल ने प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएम- ईएसी) से इस्तीफा दे दिया।

सरकार ने सोमवार को गोयल को एमपीसी का स्वतंत्र सदस्य नियुक्त किया है। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद से इस्तीफा दे दिया। उनके साथ दो अन्य अर्थशास्त्रियों — जयंत आर वर्मा और शशांक भिडे — को भी एमपीसी का सदस्य नियुक्त किया है।

गोयल ने पीटीआई- भाषा से कहा, ‘‘हां, मैंने (पीएम- ईएसी से) इस्तीफा दे दिया है।’’

गोयल इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ डेवलपमेंट रिसर्च (आईजीआईडीआर) में प्रोफेसर हैं।

एमपीसी में नियुक्त तीन नये सदस्यों ने समिति के निर्वतमान सदस्य – चेतन घाटे, पामी दुआ और रविन्द्र ढोलकिया – का स्थान लिया है। उनकी नियुक्त 29 सितंबर 2016 को चार साल के लिये हुई थी।

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएम- ईएसी) एक स्वतंत्र निकाय है जो कि आर्थिक मामलों पर प्रधानमंत्री को सलाह देती है।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)