अशोक लेलैंड का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 561 करोड़ रुपये पर

अशोक लेलैंड का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 561 करोड़ रुपये पर

अशोक लेलैंड का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 561 करोड़ रुपये पर
Modified Date: November 9, 2023 / 05:26 pm IST
Published Date: November 9, 2023 5:26 pm IST

मुंबई, नौ नवंबर (भाषा) वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ लगभग तीन गुना होकर 561 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 199.31 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

अशोक लेलैंड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी आमदनी बढ़कर 9,638 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,266 करोड़ रुपये था।

 ⁠

कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही के अंत तक उसका शुद्ध कर्ज 1,139 करोड़ रुपये पर था।

आलोच्य तिमाही में घरेलू बाजार में मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों (एमएचसीवी) की बिक्री सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 29,947 इकाई रही।

हल्के वाणिज्यिक वाहनों (एलसीवी) की बिक्री सितंबर, 2023 तिमाही में 16,998 इकाई रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 17,040 इकाई थी।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में