अशोक लेलैंड नये हरित उत्पाद उतारेगी, सीएनजी और एलएनजी से होगी शुरुआत
अशोक लेलैंड नये हरित उत्पाद उतारेगी, सीएनजी और एलएनजी से होगी शुरुआत
चेन्नई, 24 नवंबर (भाषा) हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने वैकल्पिक ईंधन प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक टीम बनायी है। इस प्रौद्योगिकी में सीएनजी एवं एलएनजी जैसे कम कार्बन उत्सर्जन वाले ईंधनों का इस्तेमाल होता है।
कंपनी ने बुधवार को कहा कि यह हरित परिवहन भविष्य के निर्माण की दिशा में बढ़ने की एक कोशिश है।
चेन्नई की वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता कंपनी ने वैकल्पिक ईंधन पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करने के लिए होसुर में स्थित अपने मौजूदा परीक्षण प्रतिष्ठान का इस्तेमाल करने की भी घोषणा की।
इसके साथ ही अशोक लेलैंड ने बुधवार को हरित परिवहन भविष्य के निर्माण के लिए कई पहल की घोषणा की।
कंपनी ने यहां एक बयान में कहा कि वैकल्पिक ईंधन क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए उसने कई उत्पादों की योजना बनायी है और इसकी शुरुआत सीएनजी और एलएनजी से होगी।
भाषा प्रणव अजय
अजय

Facebook



