अशोक लेलैंड को रक्षा बलों से 700 करोड़ रुपये से अधिक का मिला ठेका
अशोक लेलैंड को रक्षा बलों से 700 करोड़ रुपये से अधिक का मिला ठेका
नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता कंपनी अशोक लेलैंड ने रक्षा बलों से 700 करोड़ रुपये से अधिक के ठेके मिलने की शुक्रवार को जानकारी दी।
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी ने बयान में कहा कि इन ठेकों के तहत आपूर्ति किए जाने वाले वाहनों का उद्देश्य ‘क्लोज-इन वेपन सिस्टम’ (सीआईडब्ल्यूएस) कार्यक्रम के तहत सैन्य परिवहन, रसद और अन्य विशेष परिवहन संबंधी रक्षा क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करना है। इनकी आपूर्ति आगामी वित्त वर्ष 2025-26 में शुरू की जाएगी।
अशोक लेलैंड के रक्षा कारोबार के अध्यक्ष अमनदीप सिंह ने कहा, ‘‘ भारतीय सेना को रसद वाहनों के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ता के रूप में हमें अपने बलों को सहयोग देने में बहुत गर्व महसूस होता है। हम इन ठेकों को समय पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
इन नए ठेकों के साथ अशोक लेलैंड ने सशस्त्र तथा अर्धसैनिक बलों के लिए उन्नत भूमि परिवहन समाधान में अग्रणी के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत किया है।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



