आशुतोष चौधरी ने इंडियन बैंक के कार्यपालक निदेशक का कार्यभार संभाला

आशुतोष चौधरी ने इंडियन बैंक के कार्यपालक निदेशक का कार्यभार संभाला

आशुतोष चौधरी ने इंडियन बैंक के कार्यपालक निदेशक का कार्यभार संभाला
Modified Date: May 4, 2023 / 07:01 pm IST
Published Date: May 4, 2023 7:01 pm IST

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक के कार्यपालक निदेशक के तौर पर आशुतोष चौधरी ने कार्यभार संभाल लिया है।

बैंक ने बृहस्पतिवार को एक बयान कहा कि उनकी नियुक्ति तीन मई, 2023 से प्रभाव में आ गयी है।

आशुतोष इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के मुख्य महाप्रबंधक और समूह मुख्य जोखिम अधिकारी (सीआरओ) थे। आशुतोष सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंकों- पीएनबी, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी), यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) और इलाहाबाद बैंक में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं।

 ⁠

आशुतोष पीएनबी की अनुषंगी पीएनबी गिल्ट्स के निदेशक मंडल में भी रहे हैं। पीएनबी गिल्ट्स भारतीय पूंजी एवं बॉन्ड बाजार में प्राथमिक डीलर (पीडी) के तौर पर काम करती है।

बयान के अनुसार वह एमबीए और इंडियन इंस्टीट्यूट आफ बैंकर्स के प्रमाणित एसोसिएट्स भी हैं।

भाषा

अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में