एएसके एसेट को मिली म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने की सैद्धांतिक मंजूरी

एएसके एसेट को मिली म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने की सैद्धांतिक मंजूरी

एएसके एसेट को मिली म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने की सैद्धांतिक मंजूरी
Modified Date: March 28, 2025 / 03:34 pm IST
Published Date: March 28, 2025 3:34 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) ब्लैकस्टोन समर्थित एएसके एसेट एंड वेल्थ मैनेजमेंट ग्रुप ने शुक्रवार को कहा कि उसे अपना म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।

यह मंजूरी एएसके की विस्तार योजनाओं के लिहाज से एक महत्वपूर्ण कदम है।

म्यूचुअल फंड की पेशकश एएसके के मौजूदा निवेश समाधानों का पूरक होगी। कंपनी पहले से ही सूचीबद्ध इक्विटी पोर्टफोलियो प्रबंधन और धन प्रबंधन कारोबार से जुड़ी हुई है।

 ⁠

एएसके एसेट एंड वेल्थ मैनेजमेंट ग्रुप के सह-संस्थापक, मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सुनील रोहोकाले ने कहा, ‘हमें म्यूचुअल फंड व्यवसाय में प्रवेश करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। भारत का निवेश परिदृश्य तेजी से विकसित हो रहा है, और हम अपने शोध-संचालित, ग्राहक-केंद्रित निवेश दृष्टिकोण को व्यापक दर्शकों तक पहुंचाने का एक जबरदस्त अवसर देखते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हमें विश्वास है कि एएसके की गहरी विशेषज्ञता और दीर्घकालिक धन सृजन को लेकर प्रतिबद्धता के साथ हम निवेशकों की विविध जरूरतों को पूरा करने वाले उत्पाद पेश करने में सक्षम होंगे।’

कंपनी ने कहा कि वह अब अंतिम मंजूरी प्राप्त करने और नियत समय में अपने म्यूचुअल फंड की पेशकश शुरू करने के लिए सेबी की शर्तों को पूरा करने की दिशा में काम करेगी। इसके लिए उसे अपनी परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी का भी गठन करना होगा।

देश में म्यूचुअल फंड उद्योग की प्रबंधन-अधीन परिसंपत्तियों (एयूएम) का आकार मार्च 2019 के 24 लाख करोड़ रुपये से तीन गुना बढ़कर जनवरी 2025 में 67 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान निवेशकों की संख्या भी 1.9 करोड़ से बढ़कर 5.3 करोड़ हो गई है।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में