एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने केरल में तीन साल में 850 करोड़ रुपये अतिरिक्त निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई

एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने केरल में तीन साल में 850 करोड़ रुपये अतिरिक्त निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई

एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने केरल में तीन साल में 850 करोड़ रुपये अतिरिक्त निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई
Modified Date: February 21, 2025 / 09:57 pm IST
Published Date: February 21, 2025 9:57 pm IST

नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले तीन वर्षों में केरल में बुनियादी ढांचे, चिकित्सा सेवाओं और रोजगार सृजन में 850 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

यह निवेश पिछले तीन वर्षों में राज्य में स्वास्थ्य सेवा प्रदाता द्वारा पहले ही निवेश किये गए 500 करोड़ रुपये के अतिरिक्त है।

एस्टर फिलहाल केरल के अंदर 2,635 बिस्तरों की कुल क्षमता वाले सात अस्पतालों का संचालन करती है। यह कंपनी की भारत में आमदनी में 53 प्रतिशत का योगदान देता है।

 ⁠

एस्टर डीएम हेल्थकेयर के संस्थापक और अध्यक्ष आज़ाद मूपेन ने ‘इन्वेस्ट केरल ग्लोबल समिट-2025’ में कहा, ‘‘हम केरल के स्वास्थ्य सेवा परिदृश्य को और मजबूत करने के लिए अगले तीन वर्षों में अतिरिक्त 850 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहे हैं। हमारी विस्तार योजनाएं स्वास्थ्य सेवा नवाचार और पहुंच में अग्रणी के रूप में केरल की क्षमता में हमारे अटूट विश्वास को दर्शाती हैं।’’

स्वास्थ्य सेवा प्रदाता का लक्ष्य वित्त वर्ष 2026-27 तक राज्य में कुल बिस्तरों की संख्या को बढ़ाकर 3,453 करना है।

एस्टर डीएम हेल्थकेयर के निदेशक अनूप मूपेन ने कहा, ‘‘अपनी विस्तार योजनाओं के साथ हम अतिरिक्त 4,200 नौकरियों का सृजन करने की उम्मीद करते हैं, जिससे केरल के स्वास्थ्य सेवा कार्यबल और अर्थव्यवस्था को और मजबूती मिलेगी।’’

भाषा राजेश राजेश अनुराग

अनुराग


लेखक के बारे में