एस्टर डीएम हेल्थकेयर भारत, खाड़ी देशों का कारोबार अलग करेगी
एस्टर डीएम हेल्थकेयर भारत, खाड़ी देशों का कारोबार अलग करेगी
नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) एस्टर डीएम हेल्थकेयर भारत और खाड़ी देशों में अपने कारोबार को अलग करेगी। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने कहा कि उसे भारत और जीसीसी (खाड़ी सहयोग परिषद) के कारोबार को दो अलग और एकल संस्थाओं में अलग करने के लिए अपने निदेशक मंडल और अनुषंगी कंपनी एफिनिटी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड से मंजूरी मिल गई है।
पृथक्करण योजना के तहत एफिनिटी ने एस्टर के जीसीसी कारोबार में निवेश करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में मुख्यालय वाली एक निजी इक्विटी फर्म फज्र कैपिटल के नेतृत्व में निवेशकों के एक संघ के साथ एक पक्का समझौता किया है।
कंपनी ने बयान में कहा कि सौदे के अनुसार फज्र कैपिटल के नेतृत्व वाला संघ जीसीसी कारोबार, एस्टर डीएम हेल्थकेयर एफजेडसी के स्वामित्व में 65 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा।
इसमें कहा गया है कि भारत और जीसीसी कारोबार का संयुक्त बाजार पूंजीकरण दो अरब डॉलर है। लेनदेन में जीसीसी कारोबार का उद्यम मूल्य 1.7 अरब डॉलर (13,540 करोड़ रुपये) है।
भाषा अनुराग रमण
रमण

Facebook



