अथर एनर्जी की अपना फास्ट-चार्जिंग कनेक्टर अन्य ईवी दोपहिया विनिर्माताओं को उपलब्ध कराने की पेशकश

अथर एनर्जी की अपना फास्ट-चार्जिंग कनेक्टर अन्य ईवी दोपहिया विनिर्माताओं को उपलब्ध कराने की पेशकश

अथर एनर्जी की अपना फास्ट-चार्जिंग कनेक्टर अन्य ईवी दोपहिया विनिर्माताओं को उपलब्ध कराने की पेशकश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: August 10, 2021 10:51 am IST

मुंबई, 10 अगस्त (भाषा) इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी अथर एनर्जी ने अपने स्वामित्व वाला (प्रॉप्राइटरी) फास्ट-चार्जिंग कनेक्टर अन्य बिजलीचालित दोपहिया विनिर्माताओं को भी उपलब्ध कराने की घोषणा की है। कंपनी का मानना है कि इससे ऐसे वाहनों की स्वीकार्यता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

इससे सभी स्कूटरों के लिए अथर एनर्जी के 200 से अधिक फास्ट चार्जर उपलब्ध होंगे।

कंपनी ने बयान में कहा कि इसके अलावा इससे अन्य मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) को समान मानदंडों वाले उत्पादों का निर्माण करने में मदद मिलेगी। इससे ढांचागत निवेश की लागत में कमी आएगी।

 ⁠

अथर द्वारा डिजाइन कनेक्टर में एसी और डीसी चार्जिंग एक ही कनेक्टर में है। इसका साइज इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसका एकीकरण दोपहिया और तिपहिया के साथ किया जा सकता है।

अथर एनर्जी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तरुण मेहता ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रिक दोपहिया फेम-दो के साथ मुख्यधारा से जुड़ रहा है। इसके लिए उपभोक्ताओं को सार्वजनिक गंतव्यों पर तेज चार्जिंग वाले नेटवर्क की जरूरत है। इस श्रेणी के निर्माण के लिए हम यही कर रहे हैं।’’

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में