इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में बिजली का औसत मूल्य सितंबर में 3 प्रतिशत घटकर 2.69 रुपये प्रति यूनिट रहा

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में बिजली का औसत मूल्य सितंबर में 3 प्रतिशत घटकर 2.69 रुपये प्रति यूनिट रहा

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में बिजली का औसत मूल्य सितंबर में 3 प्रतिशत घटकर 2.69 रुपये प्रति यूनिट रहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: October 5, 2020 12:31 pm IST

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) में बिजली का औसत हाजिर मूल्य सितंबर महीने में पिछले साल के इसी माह के मुकाबले 3 प्रतिशत घटकर 2.69 रुपये प्रति यूनिट रहा। मुख्य रूप से अधिक आपूर्ति के कारण बिजली के औसत मूल्य में कमी आयी।

आईईएक्स ने एक बयान में कहा कि बिजली बाजार में पिछले महीने 567.5 करोड़ यूनिट बिजली का कारोबार हुआ। यह सालाना आधार पर 45 प्रतिशत अधिक है।

इसमें कहा गया है, ‘‘अत्यधिक आपूर्ति के बीच इस साल सितंबर में औसत बाजार समाशोधन मूल्य 2.69 रुपये प्रति यूनिट रहा। यह पिछले साल सितंबर के 2.77 रुपये प्रति यूनिट से 3 प्रतिशत कम है। इससे वितरण कंपनियों और उद्योग दोनों को लाभ हुआ है।’’

 ⁠

अगले दिन की आपूर्ति के लिये कारोबार वाले बाजार (डे-अहेड मार्केट) में माह के दौरान 471.1 करोड़ यूनिट बिजली का सौदा हुआ।

बाजार में अधिक आपूर्ति की स्थिति रही। इसमें बिक्री के लिये 966.9 करोड़ यूनिट के लिये बोलियां आयी। यह कुल सौदा के मुकाबले दोगुने से भी अधिक है।

आईईएक्स ने कहा कि आकर्षक मूल्य और अत्यधिक उपलब्धता से दक्षिणी, पश्चिमी और उत्तरी राज्य की वितरण कंपनियों को अल्पकालीन जरूरतों को पूरा करने के साथ महंगी बिजली की जगह सस्ती बिजली के उपयोग में मदद मिली। इससे वे बिजली खरीद लागत को बेहतर कर सके।

बयान के अनुसार माह के दौरान पूरे 30 दिन एक देश, एक कीमत की स्थिति रही।

एक सप्ताह तक की बिजली आपूर्ति से जुड़े सौदा वाले बाजार (टर्म-अहेड मार्केट) में विद्युत कारोबार सितंबर 2020 में 10.7 करोड़ यूनिट रहा।

तुंरत जरूरतों को पूरा करने वाला बाजार (आरटीएम) में कुल 70.4 करोड़ यूनिट का कारोबार हुआ। इसमें बिजली कीी डिलिवरी एक घंटे के नोटिस पर होती है।

माह के दौरान बिक्री के लिये 215.9 करोड़ यूनिट की बोलियां आयीं जबकि खरीद को लेकर 92.4 करोड़ यूनिट के लिये बोली लगायी गयी। इसमें औसत बाजार मूल्य 2.52 रुपये यूनिट रहा।

आईईएक्स ने 21 अगस्त, 200 को ‘ग्रीन टर्म-अहेड मार्केट (जीटीएम) की शुरूआत की। इसमें फिलहाल सौर और गैर-सौर ऊर्जा खंडों में दिन में कारोबार और अगले दिन के लिये कारोबार होता है।

जीटीएम को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और इसके अंतर्गत सितंबर में 8.292 करोड़ यूनिट का कारोबार हुआ।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में