एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 40 प्रतिशत बढ़कर 5,797 करोड़ रुपये |

एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 40 प्रतिशत बढ़कर 5,797 करोड़ रुपये

एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 40 प्रतिशत बढ़कर 5,797 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  July 26, 2023 / 04:57 PM IST, Published Date : July 26, 2023/4:57 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 40.5 प्रतिशत उछलकर 5,797 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से फंसे कर्ज में कमी और ब्याज आय में सुधार से बैंक का लाभ बढ़ा है।

इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 4,125 करोड़ रुपये था।

एक्सिस बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 30,644 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 21,657 करोड़ रुपये थी।

बैंक की ब्याज आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 25,557 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले इसी तिमाही में 18,729 करोड़ रुपये थी।

एकीकृत आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 6,099 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में 4,389 करोड़ रुपये था।

बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) कुल कर्ज का 1.96 प्रतिशत रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2.76 प्रतिशत थी।

शुद्ध एनपीए भी घटकर जून 2023 को समाप्त तिमाही में 0.41 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 0.64 प्रतिशत था।

भाषा

रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)