बजाज ऑटो का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत घटकर 1,719 करोड़ रुपये पर |

बजाज ऑटो का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत घटकर 1,719 करोड़ रुपये पर

बजाज ऑटो का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत घटकर 1,719 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : October 14, 2022/5:22 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) बजाज ऑटो का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 16 प्रतिशत घटकर 1,719 करोड़ रुपये रह गया। निर्यात में 25 प्रतिशत की गिरावट के कारण कंपनी का लाभ घटा है।

पुणे की कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 2,040 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

बजाज ऑटो ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि सितंबर तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 10,203 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 8,762 करोड़ रुपये थी।

वहीं, एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ आलोच्य तिमाही में बढ़कर 1,530 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,275 करोड़ रुपये था।

वाहन कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसकी कुल बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 11,51,012 इकाई हो गई। एक वर्ष पहले की समान तिमाही में यह 11,44,407 इकाई रही थी।

इसके अलावा कंपनी के दोपहिया और तिपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 6,94,375 इकाई पर पहुंच गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 5,32,216 इकाई थी।

दूसरी तिमाही में कंपनी का निर्यात 25 प्रतिशत घटकर 4,56,637 इकाई रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 6,12,191 इकाई रहा था।

भाषा जतिन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers