बजाज ऑटो का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 2,750 करोड़ रुपये

बजाज ऑटो का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 2,750 करोड़ रुपये

बजाज ऑटो का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 2,750 करोड़ रुपये
Modified Date: January 30, 2026 / 06:51 pm IST
Published Date: January 30, 2026 6:51 pm IST

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) बजाज ऑटो का वित्त वर्ष 2025-26 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,750 करोड़ रुपये रहा है।

बजाज ऑटो ने पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,196 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 16,204 करोड़ रुपये गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,169 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 13,41,252 इकाई हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12,24,472 इकाई थी।

कंपनी की घरेलू बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 7,31,037 इकाई हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,07,105 इकाई थी।

बजाज ऑटो का तीसरी तिमाही में निर्यात सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 6,10,215 इकाई हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 5,17,367 इकाई था।

भाषा योगेश अजय

अजय


लेखक के बारे में