बजाज ऑटो की बिक्री अक्टूबर में 11 प्रतिशत बढ़कर 5,12,038 इकाई पर

बजाज ऑटो की बिक्री अक्टूबर में 11 प्रतिशत बढ़कर 5,12,038 इकाई पर

  •  
  • Publish Date - November 2, 2020 / 04:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) दोपहिया कंपनी बजाज ऑटो लि. की कुल बिक्री अक्टूबर में 11 प्रतिशत बढ़कर 5,12,038 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 4,63,208 वाहन बेचे थे।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि अक्टूबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 2,81,160 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल समान महीने में यह आंकड़ा 2,78,776 इकाई का रहा था।

समीक्षाधीन महीने में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 4,70,290 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले 3,98,913 इकाई रही थी। कंपनी ने कहा कि अक्टूबर में उसके पल्सर ब्रांड की बिक्री 1,70,000 इकाई से अधिक रही।

इस दौरान कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 35 प्रतिशत घटकर 41,746 इकाई पर आ गई। पिछले साल समान महीने में यह आंकड़ा 64,295 इकाई का रहा था।

अक्टूबर में कंपनी का कुल वाहन निर्यात 25 प्रतिशत बढ़कर 2,30,878 इकाई पर पहुंच गया। अक्टूबर, 2019 में कंपनी ने 1,84,432 वाहनों का निर्यात किया था।

भाषा अजय अजय

अजय