नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) भारत और नीदरलैंड ने द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को मजबूत करने के लिए एक संयुक्त व्यापार और निवेश समिति (जेटीआईसी) का गठन किया है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इस संबंध में दोनों देशों के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
मंत्रालय ने कहा कि जेटीआईसी द्विपक्षीय व्यापार संबंधों की समीक्षा करने, दोनों पक्षों के बीच निवेश को बढ़ावा देने, निवेश और व्यापार संबंधी बाधाओं को दूर करने और आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं का पता लगाने के लिए अलग से एक व्यवस्था के रूप में कार्य करेगा।
बयान में कहा गया कि समझौते के तहत, संयुक्त व्यापार और निवेश समिति की बैठक हर साल होगी, जो बारी-बारी से भारत और नीदरलैंड में आयोजित की जाएगी। इससे दोनों देशों के बीच संस्थागत स्तर पर लगातार संपर्क बना रहेगा।
भाषा योगेश रमण
रमण