भुवनेश्वर, 19 दिसंबर (भाषा) हैदराबाद में आयोजित दो दिवसीय निवेशक सम्मेलन के दौरान ओडिशा सरकार को लगभग 67,000 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस निवेशक सम्मेलन और प्रचार-प्रसार बैठकों में भाग लिया।
सम्मेलन का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में ओडिशा के लिए निवेश आकर्षित करना था।
माझी ने कार्यक्रम में आए उद्योग जगत के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘ओडिशा भारत का विकास इंजन बनने के लिए तैयार है और ओडिशा निवेशक सम्मेलन दीर्घकालिक साझेदारी बनाने का एक मंच है जो निवेश के इरादे को जमीनी स्तर पर परिणामों में परिवर्तित करता है।’
सम्मेलन में दवा उद्योग, चिकित्सा उपकरण, नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण, वस्त्र, , इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, डाटा सेंटर और उन्नत विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में उद्योग जगत की रुचि देखने को मिली।
सम्मेलन के दौरान 13 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए, जिनसे 27,650 करोड़ रुपये के निवेश और करीब 15,905 रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है।
इसके अलावा 39,131 करोड़ रुपये के अन्य निवेश प्रस्ताव भी प्राप्त हुए हैं, जिनसे 40,000 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ओडिशा स्थिर नीतियों, प्रतिस्पर्धी लागत और सहयोगपूर्ण राजकाज के जरिए खुद को भविष्य के लिए तैयार निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित कर रहा है। सम्मेलन में 500 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
भाषा योगेश रमण
रमण