बजाज इलेक्ट्रिकल्स का पहली तिमाही में शु 41.19 करोड़ रुपये रहा |

बजाज इलेक्ट्रिकल्स का पहली तिमाही में शु 41.19 करोड़ रुपये रहा

बजाज इलेक्ट्रिकल्स का पहली तिमाही में शु 41.19 करोड़ रुपये रहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : August 12, 2022/3:22 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) बजाज इलेक्ट्रिकल्स का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 41.19 करोड़ रुपये रहा। पिछले वर्ष अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी को 24.97 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी बिक्री 42.25 फीसदी बढ़कर 1,202.10 करोड़ रुपये रही जो पिछले वर्ष समान अवधि में 845.04 करोड़ रुपये थी।

बजाज इलेक्ट्रिकल्स का कुल खर्च 31.66 फीसदी बढ़कर 1,180.71 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 896.78 करोड़ रुपये था।

बजाज इलेक्ट्रिकल्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शेखर बजाज ने कहा, ‘‘तिमाही के अंत में मांग में कमी और जिंसों की मुद्रास्फीति के दबाव के बावजूद हमारा प्रदर्शन स्थिर रहा है…।’’

भाषा मानसी रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)