बजाज इलेक्ट्रिकल्स का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 43.4 प्रतिशत घटकर 29 करोड़ रुपये
बजाज इलेक्ट्रिकल्स का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 43.4 प्रतिशत घटकर 29 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का मार्च तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 43.47 प्रतिशत घटकर 29.31 करोड़ रुपये रह गया है। राजस्व घटने से कंपनी का मुनाफा भी कम हुआ है।
बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 51.85 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 1,188.08 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,291.97 करोड़ रुपये थी।
चौथी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च एक साल पहले की समान अवधि के 1,231.69 करोड़ रुपये की तुलना में घटकर 1,186.09 करोड़ रुपये रह गया।
चौथी तिमाही में उपकरणों और सामान्य व्यापार में कमजोरी के कारण कंपनी के राजस्व में गिरावट आई।
31 मार्च, 2024 को समाप्त पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा पिछले वर्ष के 216.19 करोड़ रुपये की तुलना में 131.08 करोड़ रुपये रहा।
वित्त वर्ष में कंपनी की कुल परिचालन आय 4,641.27 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 4,889.24 करोड़ रुपये रही थी।
बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए दो रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर तीन रुपये की दर से लाभांश देने की सिफारिश की है, जो आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारक की मंजूरी के अधीन है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



