बजाज फाइनेंस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 4,948 करोड़ रुपये पर

बजाज फाइनेंस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 4,948 करोड़ रुपये पर

बजाज फाइनेंस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 4,948 करोड़ रुपये पर
Modified Date: November 10, 2025 / 09:25 pm IST
Published Date: November 10, 2025 9:25 pm IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) बजाज फाइनेंस लिमिटेड (बीएफएल) ने सोमवार को बताया कि 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 4,948 करोड़ रुपये हो गया।

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में 4,014 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

बीएफएल ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल एकीकृत आय सालाना आधार पर 17,095 करोड़ रुपये से बढ़कर 20,181 करोड़ रुपये हो गई।

 ⁠

कंपनी की शुद्ध ब्याज आय 22 प्रतिशत बढ़कर 10,785 करोड़ रुपये हो गई।

पुणे मुख्यालय वाली इस कंपनी का कुल व्यय सालाना आधार पर 11,697 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,576 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां सितंबर, 2025 के अंत तक बढ़कर 1.24 प्रतिशत हो गईं, जो एक साल पहले 1.06 प्रतिशत थीं। इसी तरह शुद्ध एनपीए भी 0.46 प्रतिशत से बढ़कर 0.6 प्रतिशत हो गया।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में