मुंबई, 30 जनवरी (भाषा) बजाज समूह के वित्तीय सेवा कारोबार की होल्डिंग कंपनी बजाज फिनसर्व का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर, 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही में 42 प्रतिशत बढ़कर 1,782 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने सोमवार को बताया कि उसका एकीकृत राजस्व चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर दिसंबर तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 21,755 करोड़ रुपये रहा।
बजाज फिनसर्व खुदरा ऋण, जीवन और साधारण बीमा और धन प्रबंधन समेत अन्य सेवाएं देती है।
कंपनी ने कहा कि उसकी प्रमुख इकाई बजाज फाइनेंस का शुद्ध लाभ दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में 40 प्रतिशत बढ़कर 2,973 करोड़ रुपये रहा।
भाषा अनुराग रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)