सप्ताह में पांच दिन काम की मांग को लेकर बैंक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
सप्ताह में पांच दिन काम की मांग को लेकर बैंक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
जयपुर, 22 जनवरी (भाषा) यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों ने बैंकों में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को राजस्थान में प्रदर्शन किया।
जयपुर में बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों ने शाम के समय स्टैच्यू सर्किल से भगवान दास रोड तक मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांग के समर्थन में नारे लगाए। बैंक कर्मचारियों ने ‘बैंकों में पांच दिवसीय सप्ताह लागू करो’ की तख्तियां ले रखी थी।
यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि राज्य में अन्य जगह भी बैंक शाखाओं और कार्यालयों में इसी तरह के प्रदर्शन हुए।
यूएफबीयू के संयोजक महेश मिश्रा ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में बढ़ते कार्यभार, कर्मचारियों की भारी कमी और लगातार बढ़ते दबाव के बावजूद पांच दिवसीय सप्ताह की मांग वर्षों से लंबित है, जबकि केंद्र सरकार के अधिकांश विभागों एवं कई सार्वजनिक उपक्रमों में यह व्यवस्था पहले से लागू है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार एवं बैंक प्रबंधन द्वारा इस बारे में शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और अधिक व्यापक एवं तीव्र किया जाएगा।
भाषा पृथ्वी राजकुमार रमण
रमण


Facebook


